भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को ऑडियो वायरल का डर

शंकुतला ठाकुर। कुल्लू

प्रदेश सह प्रभारी ने तन्मयता से पार्टी के कार्य करने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं की निष्ठा पर प्रश्नचिंह लगा दिया है। यह आरोप कुल्लू भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने लगाए हैं। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमें कहा है कि अब भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को भी कैमरा देख ऑडियो वीडियो वायरल होने का डर सता रहा है। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि ऐसा बड़ा नेता जो कि जिला में अनुशासनहीनता पर कार्यकर्ताओं को पाठ पढ़ाता हो, वह खुद ऐसी अमर्यादित बात करें तो वह पार्टी हित में नहीं।
  • कुल्लू में हुई घटना के बाद असह दिखे प्रदेश सह प्रभारी
  • जिला भाजपा मीडिया प्रभारी ने अमर्यादित शब्द के जड़े आरोप
  • पार्टी हित का सहारा लेकर की गई टिप्पणी

उन्होंने कहा कि कोई कार्यकर्ता या पदाधिकारी जब किसी नेता की तस्वीर अपने कैमरे में कैद करके उसे यादगार पल के तौर पर संजोए रखना चाहता है जो की पार्टी की ओर उसकी निष्ठा को दर्शाता है। मगर बीते दिनों के ऑडियो वायरल होने से अब भाजपा नेता कैमरा देखते ही खौफ जदा होने लगे हैं। यह इसलिए कि भाजपा महिला मोर्चा की बैठक का ऑडियो क्लिप वायरल होने को लेकर नेता भी फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। मंगलवार को जब कुल्लू के परिधि गृह में प्रदेश भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन प्रेस वार्ता के उपरांत पत्रकारों से बंद कमरे में अनोपचारिक बात कर रहे थे।

ऐसे में जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने उनकी बगल में बैठे जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा तथा पूर्व सांसद महेश्वर सिंह का चित्र अपने कैमरे में कैद करके उसे पार्टी की यादों के तौर पर संजोए रखने के लिए फोटो लेना चाहा तो संजय टंडन असहज हो गए और उन्होंने कहा कैमरा बंद करें। कुछ लोगों ने कहा कि यह आपका ज़िला मीडिया प्रभारी है। जिस पर संजय टंडन ने कहा कि आज कल मीडिया प्रभारी भी ऑडियो वीडियो वायरल कर देते हैं।