NSS कैंप के दौरान स्वयं सेवियों को मिल रही नई-नई जानकारियां

Volunteers getting new information during NSS camp
NSS कैंप के दौरान स्वयं सेवियों को मिल रही नई-नई जानकारियां

नूरपुरः- भडवार स्कूल में आयोजित NSS के सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दौरान स्वयं सेवियों को नित नई जानकारियों से अवगत होने का मौका मिल रहा है। कैंप के दौरान नूरपुर ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष ने स्वयं सेवियों को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया।

यह भी पढ़ेंः- चंडीगढ़ MMS कांडः मेरी डीपी का किया दुरूपयोग, बिना जांच किए मेरा फोटो किया वायरल!

वहीं इस कड़ी में नूरपुर पुलिस के सब इंस्पेक्टर उधम सिंह व विजय कटोच ने स्वयं सेवियों को साइबर क्राइम, ट्रैफिक नियमों आदि के बारे जानकारी दी। जल शक्ति विभाग केबीआरसी सैंडी ठाकुर द्वारा जल के महत्व व इससे होने वाले रोगों के बारे जानकारी प्रदान की गई।

प्रवक्ता भारतेंदु द्वारा स्वयं सेवियों को आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर स्कूल के उपप्रधानाचार्य विनोद कुमार, प्रोग्राम आफिसर तरसेम कुमार, सपना रानी, वेणु, मोनिका आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संवाददाताः- विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।