अंतिम चरण में 17 पंचायतों में मतदाताओं ने चुने प्रधान, उपप्रधान व वार्ड पंच

एसके शर्मा । हमीरपुर 

बिझड़ी ब्लाक में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के तृतीय चरण में गुरूवार को 17 पंचायतों के 99 मतदान केन्द्रों पर चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। तृतीय चरण बिझड़ी ब्लाक में 76.39 प्रतिशत मतदान हुआ हैै। 17 पंचायतों में कुल 24991 मतदाताओं में से लगभग 19091 मतदाताओं ने मतदान किया है। जिनमें 8918 पुरूष व 10173 महिलाएं शामिल है। पुरूषों की तुलना में 1255 महिलाओं ने पंचायती राज संस्थाओं में बढ़चढ़ कर भाग लिया है। भैल पंचायत में सबसे अधिक 83.41 प्रतिशत मतदान हुआ है। तृतीय चरण के पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में मतदाता सुबह आठ बजे से ही मतदान केंद्रों मेे पहुंचने शुरू हो गए थे। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात रहें। मतदान खत्म होने के वाद संबंधित पंचायत घरों में प्रधान, उपप्रधान व पंचायत सदस्यों के मतों की गणना शुरू की कर दी गई व देर रात को उनके परिणाम घोषित किए गए।
बताते चलें कि बिझड़ी ब्लाक में तृतीय चरण में गुरूवार को हुए चुनावों में 17 ग्राम पंचयतों में 17 प्रधान, 17 उप प्रधान व 99 वार्ड पंच चुने गए हैं। ब्लाक की 17 पंचायतों में सठवीं पंचायत से प्रधान बलविंद्र कौर, उपप्रधान रमेश चंद, बल्ह विहाल से प्रधान कमलेश कुमारी, उपप्रधान विनोद शर्मा, बल्याह से प्रधान बलवीर चंद, उपप्रधान नरेश कुमार, सकरोह से प्रधान सरिता देवी, उपप्रधान कुलदीप सिंह, बणी से प्रधान शैल्जा, उपप्रधान राजपाल, मक्कड़ से प्रधान राकेश कुमार शर्मा, उपप्रधान देश राज, उसनाड़ कलां से प्रधान संजीव कुमार, उपप्रधान संजय कुमार, जजरी से प्रधान सरोती देवी, उपप्रधान राजेंद्र टढवालिया, जमली से प्रधान सलोचना देवी, उपप्रधान हाकम सिंह, ज्योली देवी से प्रधान रीना देवी, उपप्रधान अमर चंद, कनोह से प्रधान सुमन कुमारी, उपप्रधान अशोक कुमार, भकरेड़ी से प्रधान सलोचना देवी, उपप्रधान प्रविंद्र सिंह, महारल से प्रधान विजय कुमारी, उपप्रधान विचित्र सिंह, क्यारावाग से प्रधान प्रवेश कुमार, उपप्रधान विनोद कुमार निर्विरोध, भैल से प्रधान प्रेम सिंह, उपप्रधान संजय जसवाल, दैण से प्रधान सुशीला चंबयाल, उपप्रधान संजीव कुमार व पटेरा पंचायत से प्रधान कृष्णा देवी, उपप्रधान कुलदीप चंद को चुना गया है।
उधर उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बड़सर ओ.पी शर्मा ने बताया कि तृतीय चरण में गुरूवार को ब्लाक की 17 पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व वार्ड पंचों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अंतिम चरण में उक्त पंचायतों में 19091 मतदाताओं ने मतदान किया है। जिनमें 8918 पुरूष व 10173 महिलाएं शामिल है।