नूरपुर नगर परिषद के लिए 7673 मतदाता करेंगे 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

भूषण शर्मा। नूरपुर

स्थानीय निकाय के लिए 10 जनवरी को होने वाले मतदान में नूरपुर नगर परिषद के 9 वार्डों के 7673 मतदाता 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

निर्वाचन अधिकारी(एसडीएम) डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि वार्ड एक से 745 मतदाता जिनमें 393 पुरुष तथा 352 महिला मतदाता, वार्ड दो से 968 वोटर जिनमें 484 पुरुष तथा 484 महिलाएं अपने-अपने वार्ड मेंबर चुनेंगी। वार्ड तीन के लिए 917 वोटर जिनमें 469 पुरुष जबकि 448 महिला, वार्ड चार में 636 मतदाताओं में 310 पुरुष तथा 326 महिलाएं अपने मत का प्रयोग करेंगी।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड पांच से 915 मतदाताओं में 468 पुरुष व 447 महिलाएं, वार्ड छः से 893 मतदाता जिनमें 435 पुरुष तथा 458 महिला वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगी।
सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि वार्ड सात के तहत सबसे ज्यादा 1105 मतदाता जिनमें 552 पुरुष तथा 553 महिलाएं अपने वार्ड सदस्य का चुनाव करेंगी।


उन्होंने बताया कि वार्ड आठ से 784 मतदाताओं में 385 पुरुष तथा 399 महिलाएं जबकि वार्ड नौ से 710 वोटर जिनमें 356 पुरुष तथा 354 महिलाएं अपने-अपने नुमाइंदे चुनेंगी। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्वस्थ लोकतंत्र के लिये जहां शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित बनाना जरूरी है, वहीं निर्वाचन से सम्बंधित प्रक्रिया को बेहतर तालमेल और आपसी समन्वय से पूरा करना भी महत्वपूर्ण है।