चकमोह पंचायत में 97 वर्षीय वृद्ध ने किया मतदान

एस के शर्मा । बड़सर

विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत चकमोह में पंचायत प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान हुआ। जिसमें पंचायत प्रधान, उपप्रधान व 6 वार्ड सदस्य चुनने के लिए वोट डाले गए। इसके अलावा बार्ड नं तीन से रामनंद शर्मा को निर्विरोध वार्ड सदस्य चुना गया है। चकमोह पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि चुनने के लिए ग्रामीणों ने मतदान किया। इस चुनाव में प्रत्येक वर्ग में काफी उत्साह देखने को मिला। हांलाकि पंचायत चुनाव सुबह आठ वजे आरम्भ हुआ तो गति कुछ धीमी थी, ज्यों ही धूप निकलना आरम्भ हुई वोटरों की कतारें भी बढ़ना शुरू हो गई। पंचायती राज चुनाव में प्रत्येक वर्ग में काफी अत्साह देखा गया।


बताते चलें कि ग्राम पंचायत चकमोह में 97 वर्षीय वृद्धा प्रेम चंद अपने मत का प्रयोग किया है। वहीं 70 वर्षीय वृद्धा कमला देवी ने अपने मत का प्रयोग किया। कमला देवी का हाल ही में आंखों का ऑपरेशन हुआ है उसके बावजूद भी उसने पंचायत को बनाने के लिए वोट डाला। इसके अलावा अन्य बूथों पर वृद्धों ने अपने मत डालकर कर लोकतंत्र को मजबूत करने में आहूति डाली। युवाओं में भी पंचायती राज चुनाव में भारी उत्साह देखा गया। गौर रहे कि ग्राम पंचायत चकमोह में जनवरी माह में पंचायत का चुनाव नहीं हुआ था। क्योंकि इस पंचायत के सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस ले लिए थे व पंचायतीराज चुनावों का बहिष्कार किया था। चकमोह पंचायत में सिर्फ बीडीसी व जिला परिषद के लिए ही मतदान हुआ था।