लॉकडाउन के बाद दोबारा शुरू हुआ वृंदावन आयुर्वेदिक अस्पताल

सुरेंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

बद्दी के थाना स्थित वृंदाबन आयुर्वेदिक अस्पताल लॉकडाउन के बाद दोबारा शुरू हो गया है। अब इस अस्पताल में केरल से आए वरिष्ठ डॉक्टर जॅार्ज वी जोसेस ने कार्यभार संभाला है। इनके पास पचास साल का एक लंबा तजुर्बा है। अस्पताल संचालक का मानना है कि आदुर्वेदिक पद्वति धीरे-धीरे लुप्त हो रही है और जिन डाक्टरों के पास इतना लंबा अनुभव है, उनसे कुछ नया सीखने को मिलेगा। अस्पताल संचालक आरपी गर्ग ने दावा किया है कि बद्दी स्थित थाना गांव स्थित बृंदावन अस्पताल हिमाचल का पहला अस्पताल है, जिसमें विलुप्त होती आयुर्वेदिक पद्वति को जीवित रखने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने यहां पर पंचकर्मा, मर्म चिकित्सा, हिजमा चिकित्सा, रक्त मोक्ष्य, अगिन कर्मा व नाड़ी परीक्षण आदि पद्वतियों पर काम होता है। यहां पर पचास फीसदी से अधिक लोग विदेशो से उपचार के लिए आते है। उन्होंने बताया कि एलोपेथिक के आने के बाद लोग आदुर्वेद को धीरे-धीरे भूल रहे हैं। एलोपेथिक से रोगी को जल्द आराम मिल जाता है, लेकिन आयुर्वेद से धीरे-धीरे उपचार होता है, लेकिन यह किसी भी बीमारी को जड़ से खत्म करने की क्षमता होता है, लेकिन इस पद्वति का प्रचार प्रसार कम होने से लोगों का रूझान इसके प्रति कम होता जा रहा है। जयपुर में भारत का सबसे बड़ा संंयासी दवा खाना भी वहां के सन्यासी के मौत के बाद बंद हो गया है।

ऐसे में उन्होंने इस पद्वति को जिंदा रखने का बीड़ा उठाया है और विदेश लोग इसके प्रति ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं और यहां से ठीक हो कर अपने देश में जा रहे हैं। आयुर्वेद से मनुष्य की बिमारी जड़ से खत्म होने के साथ-साथ उसका कोई भी साईड इफे क्ट नहीं है। उन्होंने ऐस डाक्टर को यहां पर लाने का प्रयास किया है कि प्रो. जार्ज जोसेस को इतना लंबा अनुभव है कि उनके अनुभव से यहां के अन्य चिकित्सक भी उनसे नई उपचार विधि को सीखेंगे। डॉ. जार्ज जोसेस ने कहा कि वह पोलियो जैसे बीमारी को ठीक करने की भी क्षमता रखते है।

इस मौके पर डॉ श्रीकांत ने कहा कि आयुर्वेदिक पद्वति से उपचार के बारे में साउथ, केरल व बाबा रामदेव के यहां में ही सुना जाता था, लेकिन अब 2017 से बद्दी में भी शुरू हो गया है। वृंदावन अस्पताल का परिसर सौ बीघा जमीन में फैला हुआ है। यहां पर आयुर्वेदिक पौधे व फूल लगाए गए है। यहां पर ऐसा वातावरण तैयार किया गया है। यहां पर क्षेत्र के लोग इसका फायदा उठा सकें। दून भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष कृष्ण कौशल, डा. अकांक्षा, पडि़त पितरेश्वर प्रसाद, बिशन सिंह, अमरजीत सिंह, दशरथी दास व सीमा समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।