बुजुर्गों के प्रति सम्मान से ही रखी जा सकती है उत्कृष्ट समाज की नींव : विजय

एमसी शर्मा । नादौन

हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने बुजुर्गों के सम्मान के प्रति समाज की संवेदनशीलता का आह्वान करते हुए कहा कि बुजुर्गों के मान सम्मान से ही उत्कृष्ट समाज की नींव रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की घर-परिवार से लेकर राष्ट्र निर्माण तक उनकी सारी उम्र की तपस्या को कभी भी कम करके नहीं आंका जा सकता। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद बड़े भाग्य से नसीब होता है और हमें उनके मानसम्मान की हर कीमत पर रक्षा करनी चाहिए।

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा कांगू में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि अपने संबाेधन में निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने जानकारी दी कि सबसे पहले 14 दिसंबर, 1990 को यह निर्णय लिया गया कि पहली अक्तूबर को प्रति वर्ष अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। पहली अक्तूबर, 1991 को पहली बार इस दिवस का आयोजन किया गया, जबकि वर्ष 1999 को अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग वर्ष के तौर पर मनाया गया। उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य यही है कि बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार और अन्याय न हो।

हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि बुजुर्गों को किसी भी प्रकार की शारिरिक और मानसिक पीड़ा से न गुजरना पड़े। इस दिवस की सफलता तभी संभव होगी, जब आम जनमानस के भीतर इस बात का प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि सारा समाज बुजुर्गों के प्रति संवेदनशील होकर अपनी भूमिका अदा कर सके। निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि बुज़ुर्गवस्था उम्र का एक पड़ाव होती है, जिससे हर व्यक्ति को गुजरना होता है। इस समय में व्यक्ति को सबसे ज्यादा प्यार और अपनेपन की आवश्यकता होती है।

वो लोग बड़े भाग्यशाली होते हैं, जिनके सिर पर बुजुर्गों का साया होता है। बुजुर्गों की सीख से ही हम सही मार्ग पर आगे बढ़ते हैं। उनके अनुभवों से हम कठिन कार्यों को भी सुगमता से कर पाने में सफल हो जाते हैं। इसलिए हमें उनके प्रति कभी भी उपेक्षा का भाव नहीं रखना चाहिए। इस अवसर पर नादौन के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) विजय धीमान, भाजपा के मंडलाध्यक्ष ठाकुर हरदयाल सिंह, अमर जीत डोगरा, अनिल ठाकुर व सुभाष कौशल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।