केंलाग में 1 जून को होगा वॉकाथॉन एंव ईट राइट मेले का आयोजन

उमेश भारद्वाज। मंडी

एंकर- देश भर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय खाद्य सुरक्षा विनियामक प्राधिकरण की ओर से लाहुल स्पिति के मुख्यालय केलांग में वॉकाथॉन एंव ईट राइट मेले का आयोजन किया जाएगा। मेला 1 जून को पुलिस मैदान केंलाग में आयोजित होगा।

इस मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधीश नीरज कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधीश नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में मुख्य तौर पर लोगों को जंक फूड से दूर और पोष्टिक आहार के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। 1 जून को सुबह नौ बजे से लेकर 10 बजे तक वॉकाथॉन किया जाएगा जिसमें लोगों से अपील की जाएगी कि अपने शहर के भीतर एक स्थान से दूसरे स्थान तक वाहनों को इस्तेमाल न करके पैदल चलने की आदत अपने दिनचर्या में शामिल करें।

इससे जहां स्वास्थ्य भी स्वस्थ रहेगा और पर्यावरण में ईधन के धूएं का असर कम होगा। इसके बाद मेले में विभिन्न स्वयं सहायता समूह की ओर से लाहुल स्पिति के प्रारंम्परिक व्यजनों को के स्टाल लगाएं जहां पर लाहुल स्पिति के पारंम्परिक पोष्टिक आहार का लुत्फ लोग उठा सकेंगे। इसके अलावा कई विभागों की ओर से स्टाल लगाएं जाएंगे।

देश भर में 75 स्थानों का चयन किया गया जहां पर वाॅकथोन एंव ईट राइट मेले का आयोजन हो रहा है। इन्हीं 75 स्थानों में से केलांग का नाम भी शामिल है। लाहुल स्पिति में हजारों पर्यटक यहां पर हर साल पहुंचते है और यहां के पारंम्परिक व्यजनों का लुत्फ उठाते है। ऐसे में इस तरह के मेले से जहां पर पर्यटकों को एक ही स्थान पर अत्याधिक स्टाॅल मिल पाएंगे वहीं पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मेला भी सफल होगा। मेले में मोबाईल लैब टेस्टिंग की सुविधा भी होगी जिसमें खाद्य पदार्थों की जांच मौके पर ही की जाएगी। ताकि मौके पर ही पता चल सके कि खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की कोई मिलावट तो नहीं है। इसके अलावा लोगों को आसान तरीके बताएं जाएंगे ताकि लोग भी स्वयं घर बैठ या बाजार में खाद्य पदार्थों की जांच कर सकते है।

मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई बैठक में स्वास्थ्य सुरक्षा विभग जिला लाहुल स्पिति की ओर से सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने उक्त समारोह में प्रस्तावित सभी गतिविधियों व कार्यक्रमों का विस्तृत उल्लेख हयिा व विभिन्न विभागों की सकारात्मक भागीदारी के लिए आग्रह किया। बैठक में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुलिस अधीक्षक,उप निदेशक शिक्षा विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग, उपनिदेशक उद्यान व कृषि विभाग, बाल एंव महिलाा विकास विभाग, आयुर्वेद विभाग, जिला नियंत्रक खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति, पर्यटन विकास विभा, प्रधान व्यापार मंडल केलांग व प्रधान होटल एसोसियेशन केंलाग सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।