वॉल पेंटिंग से लोगों को करेंगे जागरूक

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

जिला बिलासपुर में प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए वॉल पेंटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह वॉल पेंटिंग जिला में हर जगह बनाई जाएगी। इस पेंटिंग में कोरोना वायरस के लक्षण व सावधानी के बारे में बताया जा रहा है।

इसके संदर्भ में जब भाषा अधिकारी नीलम चंदेल ने बताया कि यहां पेंटिंग सार्वजनिक स्थलों पर बनाई जाएगी लेकिन अभी जो शुरुआत की गई है, यह मुख्यालय बिलासपुर से की गई है। अभी तक मुख्यालय में ही वॉल पेंटिंग की जा रही है- जैसे कि बस स्टैंड, हॉस्पिटल व मुख्यालय में बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरे जिला में वॉल पेंटिंग का कार्य किया जाएगा।

जिससे लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक किया जाएगा और देखा जाता है कि सार्वजनिक जगह पर लोग सोशल डिस्टेंस नहीं रखा जाता है और जो जिला बिलासपुर में दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं इसके लिए भाषा अधिकारी नीलम चंदेल कहा कि यह वॉल पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक किया जाए। जो लोग पढ़े लिखे नहीं हैं वहां इन वॉल पेंटिंग के चित्रों को देखकर समझते हैं कि किस तरह से हमें कोरोना वायरस से बचाना हैं।