मातृ भाषा व विकास पर जिला कांगड़ा के 17 स्कूलों के 34 छात्रों में वाक्युद्ध

शगुन ,सायना व मृदुल शर्मा रहे विजेता

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में यह हिंदी दिवस पर हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल योल की शगुन धीमान प्रथम, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल थुरल की सायना द्वितीय व जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के मृदुल शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। जिला कांगड़ा के 17 सीबीएसई स्कूलों के 34 प्रतिभागियों में करीब 6 घंटे रोचक मुकाबला देखने को मिला और ऐसा लगे कि यही प्रतिभागी विजेता है।

सभी वक्ताओं ने अपने बढ़िया सुझाव देकर निर्णायक मंडल को आकर्षित किया प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील कांत चड्ढा ने बताया कि जीएवी का हमेशा ध्येय रहा है कि जिला के सभी स्कूलों के छात्रों को एक मंच प्रदान किया जाए, ताकि छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा में निखार लाया जा सके।

प्रधानाचार्य ने बताया कि जिला कांगड़ा सीबीएसई कोऑर्डिनेटर होने के नाते यह मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं अधिक से अधिक स्कूलों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों के लिए प्रेरित करता रहूं और जल्द ही जीएवी में इंग्लिश डिबेट भी करवाई जा रही है।

सुनील कांत चड्ढा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अगस्त माह में आई भीषण त्रासदी को ध्यान में रखते हुए बाद-विवाद प्रतियोगिता में श्विकास के लिए प्रकृति का दोहन जरूरी है श्के पक्ष व विपक्ष तथा श्आने वाली पीढ़ी मातृभाषा को संरक्षित रख सकेगीश् विषयों पर यह प्रतियोगिता करवाई गई। हर छात्र को अपने विषय पर विचार प्रकट करने के लिए साढ़े 3से 4 मिनट का समय दिया गया था।

अंत में निर्णायक मंडल अनीता धीमान, रेनू सैनी व अनिता कुमारी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके आधार पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विशेष अतिथि गैलेक्सी स्कूल नगरोटा सूरियां के प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें