20 लाख की ठगी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़

पुलिस चौकी जोघों में स्थानीय व्यक्ति कुलदीप सिंह ने 26 जून को मामला दर्ज करवाया था कि उसे जर्मन से एक फोन आया और जिसमें उसे बताया गया कि उसका भतीजा एक हत्या के मामले में गिरफ्तार है और उसे छुड़ाने के लिए पैसा चाहिए। इस पर उसके खाते से 20 लाख रुपये ठग लिए गए थे।

इसके बाद चौकी प्रभारी विजयपाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और साइबर सेल की सहायता से मुख्य आरोपी जुनैद आलम पुत्र मोहम्मद को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया। नालागढ़ की जोघों चौकी में ठगी के मामले में मास्टर माइंड को पुलिस ने साइबर सेल की मदद से कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जायेगा, पुलिस ने ठगी के इस मामले में मोहम्मद आमीर और मोहम्मद रेहान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ेंः शरण कॉलेज में हिंदी दिवस पर छात्राओं ने दिखाया अपना हुनर

आपको बता दें कि पुलिस ने ठगी के मामले में मोहम्मद आमीर और मोहम्मद रेहान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया हैं जिसे आज अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जायेगा, और आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मास्टर माइंड मास्टर जुनैद आलम पुत्र मोहम्मद हसरुदीन निवासी गांव पथरा जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया है। आरोपी विदेशों में रह रहे भारतीयों के रिश्तेदारों के नाम से पाकिस्तान स्थित फर्जी कॉल सेंटरों से कॉल करवाता था और फर्जी खातों में पैसों का लेन-देन करता था। आरोपी नालागढ़ में दर्ज ठगी के एक मामले में संलिप्त था, पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें