शरण कॉलेज में हिंदी दिवस पर छात्राओं ने दिखाया अपना हुनर

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी काँगड़ा में हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से हिंदी लेखन प्रतियोगिता, सूचनापट्ट, सजावट, काव्य पाठ, भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें डीएलएड प्रथम वर्ष तथा तृतीय समेस्टर से चारों सदनों की छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात छात्राओं ने अपनी मधुर ध्वनि में हिंदी वन्दना प्रस्तुत की और बीएड तृतीय स्मेस्टर की कविता ने हिंदी दिवस की महत्ता को बताते हुए अपने विचार सांझा किए।

सुष्मिता ने हिंदी दिवस पर कविता के माध्यम से अपने विचार प्रकट किए। ज्योतिका, कविता, अनिता, तमन्ना, ज्योति, सविता, सुष्मिता और सुमन ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत किया। अंत में कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने सभी छात्राओं की प्रंशसा की तथा कहा कि हिंदी हमारी भाषा ही नहीं हमारी पहचान भी है। इसलिए हमें हिंदी बोलने में गर्व महसूस करना चाहिए। अगर हम सब मिलकर हिंदी का पग-पग पर सम्मान करेंगें तभी लुप्त होती राष्ट्रभाषा की छवि को निखार पाएंगे ।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें