IAS अफसर के खिलाफ वायरल पत्र मामले में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

राजनीतिक एंगल से भी जांच में जुटी शिमला पुलिस।

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

प्रदेश सरकार में कार्यरत एक आईएएस अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोपों का पत्र बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसको लेकर अधिकारी ने शिमला के बालूगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है और आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए छवि को बदनाम करने की शिकायत पुलिस को दी है। मामले को लेकर शिमला पुलिस ने जांच करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और आगामी छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ेंः औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती के लिए दिया जाएगा नि:शुल्क प्रशिक्षण

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि बीते दिनों सोशल मीडिया में एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ़ संगीन आरोपों का पत्र वायरल हुआ था जिसमें अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन में पाया है कि जिस व्यक्ति का पत्र में नाम और पदनाम लिखा है वह झूठा पाया है उस नाम का कोइ व्यक्ति एचपीपीसीएल में कार्य ही नहीं करता है। मामले को लेकर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिन्होंने पत्र को वायरल किया है जिसमें दो लोग चंबा ज़िला के हैं। मामले को लेकर फिलहाल जांच चल रही है और पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें