सेब सीजन को लेकर शिमला पुलिस का “एप्पल ऑन व्हील्स प्लान” लागू

उज्जवल हिमाचल। शिमला

सेब सीजन को लेकर शिमला पुलिस ने ‘एप्पल ऑन व्हील्स’ प्लान लागू किया है। अब शहर के अंदर कोई भी बड़ी गाड़ी नहीं आएगी। शिमला शहर में सिर्फ कारोबारियों के सामान को लेकर सुबह और शाम के समय पहले की तरह तय टाइमिंग के अनुसार बड़े ट्रकों की आवाजाही होगी। वहीं फ़सल की सुरक्षा के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रकों में जीपीएस सिस्टम लगेंगे, ताकि यहां से बाहर जाने वाले ट्रकों को आसानी से ट्रेस किया जा सके।

5 सेक्टर में शिमला जिला को बांटा गया बनाई गई विस्तृत योजना

ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर व्यवस्था की गयी है। सीजन के दौरान धोखाधड़ी व सुरक्षा व ट्रकों मे सेब सुरक्षा को लेकर पूर्व में दर्जनों मामलों के अपराधियों की सूची बनाकर apmc और थानों, ट्रक ऑपरेटरों व मंडियों को सचेत किया गया।

सेब सीजन सुचारु रूप से चले इस के लिए करीब 200 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. शिमला जिला को पांच सेक्टर में बांटा गया है. पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गाँधी ने बताया कि वर्ष 2022 में कुल 130 दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 70 लोगों की मौतें हुई थी। इस बार सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। जिसमें नशे में वाहन चलाने वालों, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

सड़क को खोलने के लिए जेसीबी, क्रेन और हाइड्रोलिक जैसी मशीनें काम पर लगाई जाएंगी। सीजन के दौरान धोखाधड़ी ,जालसाजी और ट्रकों के गुम होने जैसी घटनाओं से बचाव के लिए तैयारियां की गई है और पिछले वर्षों में ऐसे मामलों में संलिप्त पाए गए लोगों की सूची बनाकर एपीएमसी ,सेब मंडियों, ट्रक ऑपरेटरों और थानों में भेजी गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।