हिमाचलः होटल में एक व्यक्ति से पकड़ा गया 15.68 ग्राम चिट्टा, आरोपी गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर में आज सुबह नूरपुर पुलिस ने जसूर के लविस होटल में चेकिंग के दौरान अंग्रेज सिंह सुपुत्र कर्म सिंह गली नंबर 05, हाउस नंबर 509 तहसील और जिला अमृतसर पंजाब से 15.68 ग्राम चिट्टा/हीरोइन बरामद करके आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस थाना नूरपुर में मुकदमा नंबर 247/23 दिनांक 23/07/2023 धारा 21/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।

यह जानकारी नूरपुर में आज नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने देते हुए बताया कि इस मामले की छानबीन पुलिस टीम नूरपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह धीमान की शिरकत में कर रही है। नशे के खिलाफ पुलिस का यह अभियान लोगों के माध्यम से नूरपुर जिला पुलिस ने चलाया हुआ है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः मृतका पूजा देवी के ससुराल वाले पुलिस ने शक के आधार पर किए गिरफ्तार


नशा कैसा भी हो पुलिस गैर राजनीतिक नजरिए से अंकुश लगाने में जुटी है। उल्लेखनीय है कि गत दिन ज्वाली थाने के अन्तर्गत काफी मात्रा में शराब की पेटियां पुलिस टीम ने नाके के दौरान एक कार से बरामद की है। इस मामले में कुछ समाजसेवी संस्थाओं के मुताबिक नूरपुर जिला पुलिस के इन इलाकों में अवैध रूप से शराब की बिक्री डोर-टू-डोर अभी तक जारी है।

जिसका कारण पंजीकृत शराब के ठेकों पर मिलने वाली शराब काफी महंगी होने के कारण पियक्ड सस्ती शराब पीने को मजबूर हैं। इस कारोबार करने वाले लोगों के इलाके में पैनी नजरे गलियारों में 24 घंटे विभागों पर रखते हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।