हिमाचलः विधायक निक्का ऐसी तथ्यहीन बयानबाजी कर जनता को ना करें गुमराहः कृष्ण हीर झीर

Himachal: MLA Nikka should not mislead the public by making such factless statements: Krishna Heer Jheer
हिमाचलः विधायक निक्का ऐसी तथ्यहीन बयानबाजी कर जनता को ना करें गुमराहः कृष्ण हीर झीर

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर कांग्रेस जिला महासचिव कृष्ण हीर झीर ने एक संवाददाता सम्मेलन में नूरपुर के भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का के उस बयान की खिल्ली उड़ाई जिसमें उन्होंने केन्द्र से फिन्ना सिंह प्रोजेक्ट को 648 करोड़ की राशि की स्वीकृति होने की बातें कही।
उन्होंने कहा कि जब हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनी तब पूर्व विधायक अजय महाजन के आग्रह पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नूरपुर में दौरा किया था तो उन्हें फिन्ना सिंह प्रोजेक्ट की स्थिति के बारे में अवगत करवाया गया था। जिसमें उन्हें जानकारी दी गई कि हिमाचल सरकार नें अपने हिस्से की 288 करोड़ की राशि खर्च कर दी है।

केन्द्र सरकार के हिस्से की राशि 348 करोड़ रूपए केन्द्र सरकार ने जारी करने है। इस बात को उप मुख्यमंत्री ने प्रथमिकता से केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जिसके परिणामस्वरूप केन्द्र सरकार अपने हिस्से राशि जारी करने के लिए हामी भरी। केन्द्र सरकार ने अभी तक कोई किश्त जारी नहीं की है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः होटल में एक व्यक्ति से पकड़ा गया 15.68 ग्राम चिट्टा, आरोपी गिरफ्तार


ऐसी तथ्यहीन बयानबाजी कर जनता को गुमराह ना करें। उन्होंने विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नूरपुर में मातृ-शिशु अस्पताल के उपकरण जब ऊना में शिफ्ट हुए उसकी जानकारी के बाबजूद आपने उसकी आवाज उपकरण जाने के दस दिन बाद क्यों उठाईं।

आपको पता था पूर्व भाजपा सरकार में आप ही के मंत्री तथा सरकार ने बिना बिजली पानी के आधे अधूरे अस्पताल का उद्घाटन कर ताला लगवाकर जनता को सौंप दिया जिसका कार्य अभी भी अधूरा है। जिसको पूरा करवाने के लिए 4 करोड़ की राशि चाहिए वो राशि अस्पताल प्रशासन को कब उपलब्ध करवाओगे। भ्रमित बयानबाजी कर अपनी राजनीति चमकाने बजाय इसका जबाब दें।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।