आंखों के सामने टूटते रहे आशियाने और नम आंखों से देखते रहे परिवार

उमेश भारद्वाज। मंडी

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के बालीचौकी में मूसलाधार बारिश ने इस कदर कहर बरपाया है कि 6 परिवारों के आशियाने उजड़ गए हैं। प्रभावित अपने घर छोड़कर रिश्तेदारों के घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। इन 6 परिवारों का करोड़ों का नुकसान हुआ है। घरों में आई दरारों के कारण इन्हें अनसेफ घोषित कर गिरा दिया गया है।

बता दें कि सराज क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण पूरे क्षेत्र में करोड़ों का नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रशासन द्वारा इन 6 घरों को रहने के लिए अनसेफ घोषित किया गया था। जिन्हें जेसीबी मशीनों के माध्यम गिरा दिया गया है। इसकी वजह से पीड़ित परिवार बहुत दुखी है और प्रशासन सरकार से राहत की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन अभी तक प्रभावितों को कोई राहत नहीं मिल पाई है। पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें प्रशासन द्वारा अभी तक राहत के तौर पर एक रूपया तक नहीं मिला है।

यह भी पढ़ेंः कृषि विश्वविद्यालय में हमीरपुर के किसानों ने जाना मुर्गी पालन

पीड़ित परिवार दुनीचंद पुत्र जबालूराम 12 कमरे का मकान 60 लाख, जोगिंदर कुमार पुत्र रामदास 16 कमरे का मकान 50 लाख, टीकम सिंह पुत्र रामकू 6 कमरे का मकान 35 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। पृथ्वी सिंह 3 मंजिला मकान 22 कमरे और 80 लाख, विमला देवी पत्नी अनंतराम 12 कमरे 50 लाख और कुसुम लता पत्नी होशियार सिंह 6 कमरे का मकान 30 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।

सभी पीड़ित परिवारों का कहना है कि इन मकानों को तैयार कर उनमें रहते हुए अभी उन्हें सिर्फ मात्र 2 साल ही हुए थे। पीड़ित परिवारों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें इस जगह के बदले कहीं दूसरी जगह सुरक्षित स्थान पर भूमि देनी चाहिए,जिससे वह अपना घर बना सकें।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।