पंचायत में कोरोना पॉजिटिव मामले आने पर वार्ड सील

भूषण शर्मा। नूरपुर

उपमंडल के तहत कमनाला पंचायत के वार्ड-4 (थाना वार्ड) में गत 7 सितंबर को कोरोना पाजिटिव के तीन मामले सामने आने के पश्चात इस वार्ड को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। एसडीएम बलवान चंद मंढोत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत एहतियातन इस पंचायत के वार्ड-4 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कन्टेनमेंट जोन में आम लोगों तथा वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक रहेगी, जबकि मेडिकल इमरजेंसी, मेडिकल सहित आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मचारी तथा लोग विशेष अनुमति पत्र के साथ आवाजाही कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह आदेश आगामी 14 सितंबर तक प्रभावी रहेंगे। एसडीएम ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में सभी तरह के निर्माण कार्यों पर भी रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहें तथा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आदेशों की अवेहलना करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत को पूरी तरह से सेनिटाइज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लोगों को उनकी मांग पर रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति विकास खंड कार्यालय नूरपुर के जेई की निगरानी में पंचायत सचिव अथवा तकनीकी सहायक के सहयोग से सुनिश्चित की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि इस दौरान सभी लोगों को मास्क अथवा फेस कवर लगाना जरूरी होगा। इसके अतिरिक्त पंचायत के सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करना भी जरूरी होगा।