कांगड़ा बैंक के जलवाहकों ने लगाई रैगुलर करने की गुहार

एमसी शर्मा। नादौन

कांगड़ा बैंक में कार्यरत जलवाहकों ने बैंक चेयरमैन राजीब भारद्वाज से गुहार लगाई की पिछली सरकार के समय से भेजा हुआ प्रस्ताव पार्ट टाइम पीरियड़ 3 वर्ष और डेलीबेज का पीरियड़ 2 वर्ष का होना चाहिए, जो आजतक नहीं हुआ। युवा मंडल कुठार के प्रधान भूपेंद्र सिहं, बंटी ठाकुर ने चेयरमैन से निवेदन किया है कि जलवाहकों का पार्ट टाइम का पीरियड़ 3 वर्ष और डेलीवेज का टाईम पीरियड़ 2 वर्ष किया जाए। वहीं, इन से 4 घंटे कार्य लिया जाता है, वो भी कम हैं, उसे सुबह 9 से 5 बजे तक किया जाए। उन्होंने कहा कि जलवाहकों का नूयतम वेतन भी 18,000 रुपए किया जाए।

क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सरकारी नौकरी करने वालों का वेतन 18 हजार मासिक नूयतम करने की वकालत कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि बैंक भी घाटे में जा रहा है, जो एनपीए पहले 15 से 20 प्रतिशत था, वो आज 35 प्रतिशत पर चला गया है। इसलिए बैंक की स्थिति को भी सुधारा जाए। कांगड़ा बैंक जलवाहकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें न मानी गई, तो वह हड़ताल पर जाने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से निवेदन किया है कि वो इस मामले में हस्तक्षेप करें।