सरकारी कार्यलय में शाेपीस बना वाटरकूलर

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर में दान दी हुई चीजों की कोई भी कदर नही है, तभी तो सबंधित बिभाग ब लोग भी उसकी रिपेयर तक नही करबा रहे। बता दें गर्मियों में फतेहपुर के भिन्न -भिन्न कार्यलयों में आने -जाने वाले लोगों को शुद व शीतल जल मिले। इसके लिए किसी ने परिवार से बिछड़े अपनों की याद में तो किसी ने खुद ही इंसानियत के नाम पर हजारों रुपए की कीमत के बाटर कूलर दान कर रखे हैं, लेकिन सही रखरखाब व मुरम्मत न होने की वजह से दान किए हुए वाटर कूलर मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं।

ऐसे ही दान दिए हुए वाटरकुलर जो आजकल मात्र शोपीस बने हैं। तहसील कार्यलय फतेहपुर व विकास खंड कार्यलय के बाहर देखे जा सकते हैं। फतेहपुर के कार्यलयों में काम करवाने आने वाले दूरदराज के लोगों ने संबंधित विभागों से गुहार लगाई है कि बंद पड़े वाटर कूलरों की रिपेयर करवाते हुए पानी पीने के योग्य बनवाए, ताकि दूरदराज से आये लोगों को प्यास बुझाने के लिए पानी नसीब हो पाए। वहीं इस पर जब नायब तहसीलदार फतेहपुर सुशील कुमार के साथ बात की तो उन्होंने माना तहसील कार्यलय में पीने के पानी की किल्लत हैं जिसके समाधान के लिये सबंधित जलशक्ति बिभाग से समस्या के स्थाई हल की अपील की हुई है वहीं खराब पड़े बाटर कूलर को आगामी दो या तीन दिन तक ठीक करबा दिया जाएगा।