सिविल अस्पताल में स्थापित किया जाएगा वाटर कूलर : क्लब

जोगिंद्र नगर। जतिन लटावा

रोटरी क्लब जोगिंद्रनगर की अर्धमासिक बैठक क्लब के प्रेजिडेंट रोटेरियन भाग चंद ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में रोटेरियन अजय ठाकुर, मेजर ज्ञान चंद बरवाल, राम लाल वालिया, डॉक्टर अनिल चौहान, रमेश पठानिया, अमर सिंह जसवाल, रंजीत चौहान एडवोकेट और विशेष अतिथि के तौर पर रवींद्र कुमार शर्मा रिटायर्ड प्रिंसिपल शामिल हुए, बैठक में क्लब द्वारा स्थापित दो कूलरों के बारे विचार-विमर्श हुआ, एक कूलर लांगना बाजार में लगाने हेतु पहले ही निर्णय लिया जा चुका है। दूसरा कूलर सिविल अस्पताल में लगाने बारे विचार किया गया, इसके लिए अस्पताल प्रशासन से बात करने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें : खालिस्तान समर्थकों की धमकियों के जवाब में निकलेगी तिरंगा यात्रा: नैहरिया

क्लब ने अपने दूसरे महत्पूर्ण फैसले में जोगिंद्रनगर क्षेत्र की 32 गरीब लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीनेशन मुफ्त लगाई जाएगी। इस वैक्सीनेशन की कीमत करीब पांच हजार प्रति बच्चा है। रोटरी क्लब उससे बिलकुल मुफ्त में लगाएगी। 5 सितंबर को अध्यापक दिवस मनाने के बारे भी चर्चा हुई। रोटरी क्लब द्वारा लगाए जाने वाले मेजर सर्जरी कैंप जो की कॉविड के कारण पिछले एक वर्ष से नहीं लगा पा रहे हैं, को भी सितंबर 24 से 26 तक लगाने बारे चर्चा हुई।

साथ सीएमओ मंडी से परमिशन लेने के लिए पत्राचार करने का निर्णय लिया, जैसे ही परमिशन मिल जाएगी। उसके उपरांत सर्जरी कैंप बारे आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। रिटायर्ड प्रिंसिपल रविंद्र कुमार शर्मा ने भी रोटरी के बारे जानकारी हासिल की और रोटरी के कामों से प्रभावित होकर उन्होंने भी रोटरी ज्वाइन करने की इच्छा जाहिर की। अगस्त के अंतिम सप्ताह में बारोट में एक अवर्नेस कैंप आयोजित करने का भी निर्णय लिया इस कैंप में बच्चियों के साथ साथ इनकी मां को भी स्वच्छता के बारे जागरूक किया जाएगा।