सोनीपत में नहर टूटने से खेतों में घुसा पानी, तबाह हुई किसानों की फसल

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

दिल्ली को पानी सप्लाई करने वाली पश्चिमी यमुना लिंक नहर सोनीपत के गांव बड़वासनी के पास से टूट गई है। बताया जा रहा है कि जब यह नहर टूटी तो देखते ही देखते गांव बड़वासनी के साथ-साथ कई गांवों की फसल को नष्ट कर दिया। इस नहर में कुछ महीने पहले भी इसी जगह से कटाव हुआ था। जिसके चलते अधिकारियों ने आशंका जताई है कि किसी शरारती तत्व ने नहर को यहां से कटाव किया है। इसको लेकर भी जांच की जा रही है। इस नहर के टूटने के कारण दिल्ली में जल संकट गहरा गया है।

यह भी पढ़ेंः  अटल टनल की पट्टिका बदलना गलत प्रथाः बलबीर

इस कटाव की जानकारी देते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि बड़वासनी के पास से पश्चिमी यमुना लिंक नहर में कटाव हो गया है और यह कटाव उसी जगह हुआ है। जहां पर पहले हुआ था। उन्होेंने कहा कि जिसको देखकर लग रहा कि किसी शरारती तत्वों ने यह काम किया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस कटाव को बंद करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से काम कर रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें