1 महीनें से बंद पडी 6 गांव की पानी की सुविधा हुई बहाल

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू ने 1 महीने से बंद पड़ी 6 गांव की पानी की योजना को जल शक्ति विभाग से मिलकर चालू करवाया। उन्होंने विभाग व जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दौलतपुर, जलाड़ी, समेला, कुलथी, ढीन्न्नु, तकीपुर, धमेड़, जन्यानकड गांव की पीने की योजना को बहाल करवाया है। वहीं उन्होंने बताया कि जनता को राहत देने के लिए जल शक्ति विभाग व कर्मचारियों ने योगदान दिया है।

यह भी पढ़ेंः मंडी के इन क्षेत्रों में 7 अक्तूबर को रहेगी बिजली बंद

पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने गांव ढीन्नु कुलथी में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना पर तीन से चार नए टैंक बनेंगे। क्योंकि पुराने स्थान पर ट्रीटमेंट टैंक लैंड स्लेडिंग से तबाह हो चुके है। उन्होंने बताया कि अब नए स्थान पर वाटर टैंक बनेंगे और विभाग जल्द ही इस पर काम करेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें