डलहौजी कैंट के स्थानीय लोगों के अधिकार सुरक्षित रहें: सुभाष

उज्जवल हिमाचल। डलहौजी

डलहौजी कैंट वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन के चेयरमैन सुभाष महाजन की अध्यक्षता में हिमाचल सरकार के एडिशनल डायरेक्टर अर्बन डेवलपमेंट जगन ठाकुर से डलहौजी के यूथ हॉस्टल में मिला और अपनी मांगों का एक ज्ञापन उन्हें सौंपा। ताकि डलहौजी कैंट के स्थानीय लोगों के हित और अधिकार सुरक्षित रहें और कोई भी गलत निर्णय ना हो ।

सुभाष महाजन ने बताया कि जगन ठाकुर ने उनकी मांगों को आगे रखने और पूरा करने का आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के पदाधिकारी अनिल सूद, रवि छाबड़ा, प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा और वीरेंद्र महाजन शामिल थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया धन्यवाद

सुभाष महाजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं। जिन्होंने देश के सारे कैंटोनमेंट बोर्ड के सिविल क्षेत्र का विलय साथ लगती नगर परिषद या पंचायत में करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया ताकि इन कैंटोनमेंट बोर्ड में रह रहे लोगों को गुलामी के कानूनों से छुटकारा मिले।

यह भी पढ़ेंः 1 महीनें से बंद पडी 6 गांव की पानी की सुविधा हुई बहाल

प्रदेश सरकार ने अपनी सहमति रक्षा मंत्राजय को दी

सुभाष महाजन ने बताया की हिमाचल प्रदेश में 6 कैंटोनमेंट बोर्ड हैं और इन सभी कैंटोनमेंट बोर्ड के सिविल क्षेत्र का विलय साथ लगती नगर परिषद या पंचायत में होना है। हिमाचल प्रदेश में इन क्षेत्रों के विलय के लिए हिमाचल सरकार ने भी अपनी सहमति रक्षा मंत्रालय को दे दी है।

रक्षा मंत्रालय ने 8 सदस्य कमेटी का किया गठन

रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए 8 सदस्य कमेटी का गठन किया है जिसमें हिमाचल सरकार का प्रतिनिधित्व करने के लिए हिमाचल सरकार ने जगन ठाकुर को सदस्य बनाया है। सुभाष महाजन ने बताया कि आजकल कैंटोनमेंट बोर्ड के सिविल क्षेत्र के विलय और बैठकों का दौर चला हुआ है इसी सिलसिले में जगन ठाकुर डलहौजी केंट के अपने दौरे में आए हुए है और इसी कड़ी में वह आर्मी प्रशासन और केंट प्रशासन से भी मिले।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें