इधर खड्ड में बह रहा पानी, उधर पेयजल संकट से जूझ रहे लोग

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के गृह जिला मंडी की नाचन विधानसभा क्षेत्र में लाखों लीटर अमूल्य पेयजल रोजाना खड्ड में बह रहा है, जहां एक ओर नाचन के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को पेयजल आपूर्ति से जूझना पड़ रहा है। वहीं, इस प्रकार से पानी की बर्बादी से जल विभाग की लचर कार्यप्रणाली भी सामने आ गई है। मामला नाचन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चांबी पंचायत के जंगमबाग का है, जहां घांघल खड्ड में प्रतिदिन प्राकृतिक स्त्रोत से निकलने वाला पेयजल खड्ड में निरंतर बह रहा है।

हैरानी की बात यह है कि महकमा इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा। वहीं, इस पानी से क्षेत्र के हजारों लोगों को 24 घंटे जल आपूर्ति की जा सकती है। बता दें कि इस पानी के स्त्रोत के समीप ही जल विभाग की एक और उठाऊ पेयजल योजना पहले से मौजूद है, जिससे क्षेत्र के लोगों को पेयजल आपूर्ति की जाती है, लेकिन इस पेयजल योजना के बिल्कुल सामने लगातार बह रहे इस पानी ने विभाग के ऊपर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी देते हुए नाचन जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र के जंगमबाग में एक प्राकृतिक जल स्त्रोत मौजूद है।

उन्होंने कहा कि इस स्त्रोत से हजारों लोगों को पेयजल मुहैया करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बड़े-बड़े भाषण देकर जनता का मोह जीतती है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को इस मामले को ध्यान में लाते हुए कहा कि इस पेयजल स्त्रोत से 24 घंटे पानी खड्ड में व्यर्थ बह रहा है।

ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि जब तक इस प्रकार से पानी के प्राकृतिक स्त्रोतों से पेयजल व्यर्थ बहता जाएगा, तब तक घर-घर पानी के नल कैसे लगेंगे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र
सिंह ठाकुर से इस पानी के स्त्रोत के भंडारण और लोगों के नलों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने की मांग की है।

क्या कहता है आईपीएच विभाग
मामले को लेकर प्रदेश आईपीएच विभाग के संबंधित एसडीओ ई. योगेश कपूर ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और जल्द ही इस पानी के स्त्रोत को लेकर जांच पड़ताल की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस स्त्रोत के पानी को लेकर कारगर कदम उठाए जाएंगे।