12 साल तक नहीं ली जलरक्षकों की सुध: काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

पूर्व विधायक वह भाजपा नेता चौधरी सुरेंद्र काकू ने कहा है कि मौजूदा एमएलए ने पक्की नौकरी के नाम पर जल रक्षकों को ठगा है। सुरेंद्र काकू ने कहा कि जल शक्ति विभाग में मेरे समय काल में रखे वाटर गार्ड ( जल रक्षक) 12 साल के बाद पक्के होने जा रहे हैं।

पूर्व विधायक बोले, जयराम सरकार में 75 जलरक्षक हुए नियमित

250 नौजवानों में से 75 वाटर गार्ड पक्के हो चुके हैं और बाकी शेष को सरकार जल्दी ही पक्का करने जा रही है, लेकिन मेरे चले जाने के बाद जो भी विधायक बने किसी ने भी इनकी तरफ नहीं देखा। आज इनको 12साल लगे हुए हो गए हैं, लेकिन इनकी राजनीतिक पैरवी न होने के कारण 12 साल तक पक्के नहीं हो सके। इन में से 75 लडक़ों का मामला मैंने मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम से मसला उठाया था। वहीं इस अवसर वाटर गार्डों के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व विधायक का आभार जताया।