श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काेरोना महामारी बारे किया जागरूक

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

बिलासपुर की किन्नर महंत बिजली के नेतृत्व में किन्नर समाज के द्वारा हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनैना देवी में स्थानीय लोगों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काेरोना महामारी के बचाव हेतु जागरूक किया और युवाओं को नशे से बचने की सलाह भी दी है। अर्ध नागेश्वर समाज समिति बिलासपुर की बैनर तले बिजली महंत का कारवां जिला बिलासपुर में लगातार लोगों को कई महीनों से इस फैल रही महामारी के खिलाफ जागरूक कर रही है। जगह-जगह उनके द्वारा लोगों को मास्क बांटे गए और सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए गए हैं।

बिजली महंत ने पत्रकारों को बताया कि उनकी संस्था के द्वारा 7.8.9 अक्तूबर को कोविड-19 महामारी के प्रति श्रीनैना देवी क्षेत्र में जागरूकता अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था समाजिक कार्यों में अपना योगदान करती आई है। समय-समय पर हमारी संस्था के द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में भी जागरूक किया जाता है, ताकि वह हेलमेट लगाकर रखें और ट्रैफिक कानूनों का पूरी तरह से पालन करें। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था के द्वारा गरीब लड़कियों के विवाह करवाना नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करना कई तरह के कार्यक्रम शुरू किए गए हैं और यह अभियान लगातार जारी है।

किन्नर महंत ने कहा कि आने वाले समय में भी उनकी संस्था सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेती रहेगी और समय-समय पर जागरूकता अभियान लगाने के लिए प्रशासन और पुलिस की सहायता करेगी, ताकि हमारे क्षेत्र से नशा दूर हो और महामारी का नाश हो। उन्होंने कहा कि किन्नर मुस्कान को श्रीनैना देवी क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है और आज उन्होंने श्री नैना देवी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सीनियर सिटीजन ओम प्रकाश शर्मा को भी सम्मानित किया है।