जल रक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

उमेश भारद्वाज। मंडी
जल रक्षक संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर शनिवार को जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर जल रक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष ज्वालू राम की अगुवाई में प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। जल रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ज्वालु राम ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर पहले भी प्रदेश सरकार और जल शक्ति मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवा चुके हैं लेकिन प्रदेश सरकार ने जल रक्षक संघ की मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर जल रक्षक संघ 10 अगस्त को विधानसभा का घेराव करेगा। उन्होंने कहा कि जल रक्षक संघ प्रदेश सरकार और जल शक्ति मंत्री से मांग करता है कि जो वेतन जल रक्षक को आज के समय दिया जा रहा है उससे इस महंगाई के दौर में अपने परिवार का पालन पोषण करना बहुत मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि जल रक्षकों को उनकी सेवाओं के अनुसार वेतन दिया जाए और 8 साल की अवधि के बाद अनुबंध पर लेने के साथ जल शक्ति विभाग के अधीन किया जाए।
उन्होंने कहा कि जल रक्षकों ने कोरोना काल में भी बिना अवकाश किए विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सेवाएं दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से जल रक्षक संघ आग्रह करता है कि उनकी मांगों पर गौर किया जाए और तुरंत उसका समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तो जल रक्षक संघ 10 अगस्त को विधानसभा का घेराव करेगी और उग्र आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी।