तीन साल में पानी के कनेक्शन नही ढूंढ पाया जल प्रबंधन निगम

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

शिमला जल प्रबंधन निगम राजधानी में 24 घंटे पानी देने का दावा करता रहा है। लेकिन हैरानी की बात है कि शिमला जल प्रबंधन निगम बनने के 3 साल बाद भी शहर में पानी के कनेक्शन तक नहीं ढूंढ नहीं पाया है। अभी भी लगभग 3500 कनेक्शन की जानकारी जल प्रबंधन निगम के पास नहीं है। इससे भी बड़ी बात ये है कि पिछले कई वर्षो से ऐसे उपभोक्ताओं को बिल तक नहीं दिए गए।अब शिमला जल प्रबंधन निगम लाचार होकर लोगों से खुद कनेक्शन की जानकारी साँझा करने की अपील कर रहा है।

  • 2022 तक कैसे देंगे 24 घण्टे पानी

शिमला जल प्रबंधन निगम के एजीएम गोपाल कृष्ण ने बताया कि शिमला में कुल 32946 पानी के कनेक्शन हैं जिनमें से 13676 कनेक्शन नही मिल रहे थे।अब 10 हज़ार कनेक्शन ढूंढ लिए गए है जबकि 3500 के लगभग कनेक्शन के पड़ताल चल रही है। इनमें 685 बिल हॉटेल के थे जिनमें से 17 कनेक्शन का अभी भी पता नहीं चल पाया है। सालाना नगर निगम के समय 22 करोड़ पानी के कनेक्शन से आता था जो अब बढ़कर 28 करोड़ हो गया है। लेकिन इस दौरान पानी के बिल भी बड़े हैं।