काशन खड्ड का पानी नहीं रोक सका देव बनियुरी के देवलुओं को

संजीव कुमार। गोहर

नाचन क्षेत्र के आराध्य देवता नौ गढ़िया देव बनियुरी को अपने कुल पुरोहित के घर मेहमाननवाजी के लिए पहुंचाने में काशन खड्ड के भारी भरकम पानी को पार करने में देवलुओं ने हार नहीं मानी। देव बनियुरी रविवार को मेहमाननवाजी के लिए बुराहटा गांव के लिए अपने कुल पुरोहित के घर जब रवाना हुए तो बीच मे काशन खड्ड रौद्र रूप में जब बह रही थी तो देवलुओं ने खड्ड में कूदकर कतार बनाकर देवता के रथ को पार लगाया और बुराहट्टा गांव पहुंचकर देवता के भक्त को खुश किया।

देव आस्था की इस अटूट भक्ति की देव बनियुरी के देवलुओं ने मिसाल दी है। इससे पूर्व सराज के बड़ा देव मतलोड़ा के देवलुओं ने भी उफनती खड्ड को पार कर देवता का रथ पानी के बीच पार कर भक्त के घर पहुंचाया। देव बनियुरी के कारदार वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि लोगों में देव बनियुरी के प्रति अटूट आस्था है। उन्होंने बताया देवता की हार में मुर्गा और चिकन निषेध है और जिनकी कुंडली नही मिलती देव बनियुरी उनकी कुंडली का मिलान कर उनकी शादी करवाते है।