पानी की समस्या, विधायक के घर बाहर ग्रामीण बैठे धरने पर

कार्तिक। बैजनाथ

मुलखराज प्रेमी की गृह पंचायत धानग के लोग पिछले तीन दिनो से पीने का पानी न मिलने से परेशान हो कर आखिरकार सड़क पर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना था कि अब तो हद ही गई है कि एक विधायक के घर के पास के लोगों को तीन तीन दिन तक पीने के पानी न मिलने के लिये परेशान होना पड़ रहा है। उपमंडल बैजनाथ के गांवों में पेयजल सप्लाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभाग पुरानी पाइपों को बदल रहा है। इसके साथ ही कई गांवों में अभी भी पेयजल की आपूर्ति नियमित तोर पर लोगों को नहीं मिल पा रही है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को विधायक के घर के बाहर कई परिवार पेयजल समस्या को लेकर धरने पर बैठ गए।

लोगों में रोष था कि उनके घर पर पेयजल की आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है व इसके चलते उन्हें कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण शशी पाल, का कहना है कि हमें मजबूर हो कर सड़क को अबरुध करना पड़ रहा है। पिछले तीन दिन से हम लोग पाइन के पानी को तरस रहे हैं। विभाग ने नई लाइन भी बिछाई है जो पानी छोड़ते ही लीक करनी शुरू हो गई।

ग्रामीण बीके राणा का कहना है कि करोड़ रुपये के करीब धानग कुहल पर खर्च हो गया मगर इसमें पानी ही नही आया।न पीने को पानी न सिंचाई को पानी अब ग्रामीण कहां जाएं। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक बिभाग के अधिकारी, या विधायक खुद आ कर हमारी समस्या का स्थायी हल करने की बात नही करते हम धरने से नही उठेंगे। इस मौके पर साजन,शशि पाल, कंचन दवी ,राजेश, संतोष, दुमनु राम, विनय, प्रमोद, राजेश, संकुतला, रेखा, कौशल्या श्रेष्ठा का कहना था कि यह समस्या पिछले कई दिनों से झेलनी पड़ रही है।

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद आईपीएच विभाग के एक्ईंएन संजय ठाकुर, एसडीओ अमित चौधरी भी मौके पर पहुंचे। मामले की बढ़ता देख पुलिस की टीम धानग गई व गुस्साए परिवारों को शांत करवाया। इस बावत विभाग के अधिशाषी अभियंता संजय ठाकुर ने लोगों को समझाया कि जल्द ही उनके गांव मे बिछाई गई नई पाईप लाईन से लोगों को पानी मुहैया करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा विभाग अन्य इलाकों में भी पा की समस्याओं को हल करवाने के लिए प्रयासरत है। पूर्व विधायक किशोरी लाल ने कहा कि पिछले तीन दिन से अगर विधायक के क्षेत्र में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है तो अन्य इलाकों में पेयजल समस्या रामभरोसे से है। पूर्व विधायक ने कहा कि पेयजल योजनाओं के लिए भाजपा कार्यकाल में लोग परेशान हैं।