प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लिए लिए गए 49 रेंडम सेंपलिंग टेस्ट

लक्की शर्मा। लड़भडोल

जिस तरह कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन फैलती जा रही है, उस तरह हर आदमी में इसका डर बसता जा रहा है, परंतु इसमें डराने की बजाय सबको सावधानी बरतने की जरूरत है। 26 जून को ब्लॉक लड़भडोल के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौंतड़ा में मोबाइल टेस्टिंग व्हीकल द्वारा कोविड -19 हेतु 49 लोगों के सेंपल लिए गए, जिनके आज टेस्ट हुए ये लोग बाहरी राज्यों से हिमाचल कुछ दिनो में आए हैं, जो इनसिच्युस्नल क्वारन्टाइन और होम क्वारन्टाइन हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने उन लोगों के सैंपल लिए जिनमें फ्लू जैसे लक्षण थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लडभङोल क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर सर्दी, बुखार और खांसी के लक्षणों वाले लोगों की एक सूची तैयार की थी, जिनकी बाद में रेंडम सैंपलिंग की गई। स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्याम सांख्यायन ने लोगों को अफवाहों से बचने को और कहा की जब जरूरत हो, तो ही घर से बाहर निकले साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे। इस अवसर पर सेंपल कलेक्शन टीम में सिविल अस्पताल लड़भडोल से स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्याम सांख्यायन सुपरवाइजर, गोविंद अत्रि, डा. पीयूष, डॉ अनिल, लैब टेक्नीसिअन विनोद तथा फार्मासिस्ट रीतेश शर्मा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मिलाप चंद व अश्वनी कुमार विशेष तौर पर उपस्थित रहे।