सालों से लगे हैंडपम्प बने कसरत की मशीन, न आया विभाग न ही पानी

ग्रामीणों ने किया रोष प्रदर्शन

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

चंगर क्षेत्र की पंचायत पुखरु के गांव तेहलकड में लगे 2 हैंडपम्प ग्रामीणों के लिये कसरत की मशीन बन गए हैं। ये हैंडपम्प 2 वर्ष पहले विभाग द्वारा स्थापित किये गए थे लेकिन 15-20 दिन चलने के बाद इन हैंडपंपो में पानी की बूंद नहीं आई और अब लोग यहां हैंडपम्प चलाकर रोज कसरत करते हैं लेकिन पानी की बूंद भी हैंडपम्प से नहीं निकलती बल्कि हैंडपंप चलाने वाले के पसीने निकल जाते हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 2 वर्षो में विभाग का कोई भी अधिकारी इन हैंडपंपो की सुध लेने नहीं आया और न ही कभी इन हैंडपंपो से कभी पानी आया। एक नहीं दो-दो हैंडपंप है परंतु पानी के लिए नहीं कसरत करने के लिए। गांव वासियों ने आज इकट्ठे हो कर रोष प्रदर्शन किया और सरकार से गुजारिश की है कि पानी की समस्या का जल्द निवारण किया जाए।

यहां लोगों को नल से भी पानी नहीं आता है। गांव से बहुत दूर एक बाबड़ी है जहां से ग्रामीण पानी लेते हैं।
यह हैंडपंप अगर ठीक हो जाएं तो पानी की समस्या खत्म हो सकती है।