आज़ादी के बाद पहली बार देहरा विधानसभा के धार पन्याली गांव में पहुंचा पानी

  • अनुराग ठाकुर की बदौलत पहली वार गांव को मिली पेयजल की सुविधा

उज्जवल हिमाचल\ देहरा  कौन कहता है कि आसमान में छेद नही हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो किसी शायर का यह शेयर आज देहरा विधानसभा क्षेत्र की मेहवा पंचायत के धार पन्याली गांव के लिए बिल्कुल सही साबित हो रहा है दरसल आज़ादी के बाद से अब तक यह गांव पानी की सुविधा से अच्छूता था और लोग नाले का पानी पीने को विवश थे और हर कोई पहाड़ी पर बसे इस गांव में पानी पहुंचने को सपना ही मानता था दरसल मेहवा पंचायत में जितने भी पानी के टैंक थे वह इस गांव से नीचे थे जिसकी वजह से इस गांव में पानी पहुंचाना असम्भव था लेकिन आज से लगभग छह महीने पहले जब यह बात भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सुकृत सागर को पता चली तो फिर उन्होंने इस गांव को पानी की सुविधा मुहैया करबाने के लिए कोशिश शुरू कर दी जिसके परिणामस्वरूप अब 3 किलोमीटर से ज्यादा लंबी पाइप डाल कर एक दूसरे क्षेत्र से इस गांव को जल शक्ति विभाग द्वारा पानी पहुंचा दिया गया है,

गांव में आज़ादी के बाद पहली बार पानी पहुंचने पर लोगों ने खुशी जाहिर की तथा डॉ सुकृत सागर का धन्यबाद करते हुए उन्हें पगड़ी पहना कर समानित कियाण् इस मौके पर डॉ सुकृत सागर ने कहा कि उनके समक्ष कुच्छ समय पहले लोगों की यह समस्या आयी थी जिसके समाधान के लिए उन्होंने प्रयास किया तथा इस समस्या को हमीरपुर के लोकप्रिय सांसद व वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के समक्ष रखा जिसके बाद अनुराग ठाकुर ने दिशा की बैठक में इस पर चर्चा की और अधिकारियों को इस समस्या के समाधान व बजट उपलबधता के लिए दिशानिर्देश दिए जिसके परिणामस्वरूप 3 किलोमीटर से ज्यादा पाइप डाल कर इन लोगों को पानी उपलव्ध करबाया गया हैण् डॉ सुकृत ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे प्रिय व मेहनती सांसद दिल्ली में बैठ कर भी अपनी इतनी व्यस्तताओं के बाबजूद भी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के छोटे से छोटे गांव पर नज़र बनाये हुए है तथा जनमानस की छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी समस्या के समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत है,