हिमाचल : कैबिनेट की बैठक शुरू, हो सकते हैं बड़े फैसले

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुरू हो गई है। बैठक में शिक्षण संस्थानों को खोलने यूजी की परीक्षाओं को करवाने एवं परीक्षा परिणामों पर कोई बड़ा फैसला हो सकता है।

यह भी पढ़े : नहीं रहे बॉलीवुड ‘ट्रैजेडी किंग’ दिलीप कुमार, राष्ट्रपति कोविन्द व प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

वहीं बैठक में कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों को लेकर मुख्यमंत्री उद्धार योजना के अतिरिक्त वित्तिय सहायता देने पर मोहर लगा सकते है। हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षियों की भर्ती बारे 2021 के नियमों पर चर्चा होने की कैबिनेट में उम्मीद है। वाहनों के उपयोग सहित कई विभागों में पद सृजित और भरने पर भी चर्चा हो सकती है।