जल्द सुचारू होगी पानी की सप्लाई

सुरेंद्र मिन्हास। फतेहपुर
जलशक्ति विभाग उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत भाटियां, फतेहपुर, हाड़ा के करीब दर्जन भर गांवों को पेयजल सविधा पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा बाईपास सुविधा देने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके तहत लोगों को मंगलवार सुबह तक पेयजल आपूर्ति मुहैयाा करवा दी जाएगी।

एसडीओ गुरबख्श धीमान ने बताया विभाग द्वारा फतेहपुर स्थित मुख्य टैंक व झंडे दा ठेर नामक स्थान के टैंक की साफ-सफाई व स्काइवर सुविधा देने के लिए 27 से 29 तक स्कीम बंद रखने की अपील की थी, लेकिन बारिश होने कारण काम मुकम्मल नहीं हो पाया।

उन्होंने बताया कि इसके लिए अभी तीन या चार दिन का और समय लग सकता है। इसलिये विभाग ने पेयजल स्कीम से फतेहपुर स्थित मुख्य टैंक में पानी न डालने की बजाए बाई पास करते हुए झंडे दा ठेर पर बने टैंक में पानी पहुंचाने की योजना बनाई है जिसका काम भी युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि इसके मुक्कमल होते ही झंडे ठेर पर बने टैंक में पानी डाल दिया जाएगा और मंगलवार सुवह तक लगभग सभी क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। उन्होंने इतने दिनों तक विभाग का सहयोग करने पर उपभोक्ताओं का भी आभार जताया।