BBMB जलाशय के बजाए नहर से उठाया जाएगा पानी: राकेश जंवाल

उमेश भारद्वाज। मंडी
सुंदरनगर शहर की पेयजल योजना के लिए पानी जलाशय के वर्तमान सोर्स से ना लेकर बीबीएमबी नहर से उठाया जाएगा। इससे लोगों के मन में उठे प्रश्न चिन्ह समाप्त हो जाएंगे। लोकतंत्र में जैसा जनता चाहेगी उसी प्रकार से कार्य किया जाएगा। ये बात शुक्रवार को विधायक राकेश जंवाल ने सनातन धर्म सभा पुराना बाजार में एनडीबी फंडिंग के तहत जलापूर्ति के लिए परियोजना जागरूकता और परामर्श कार्यक्रम के दौरान कही।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए राकेश जंवाल ने सुंदरनगर वासियों से 35.31 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली ग्रामीण क्षेत्र की जलापूर्ति के लिए परियोजना को लेकर तथा जल स्त्रोत कैसे सुरक्षित किए जाएं उसके लिए सुझाव दिए गए। सुंदरनगर शहर के लिए बनी पेयजल योजना जिसके लिए बीबीएमबी जलाशय से पानी लीया जा रहा था उसके लिए भी सुझाव दिए गए।
विधायक और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के द्वारा स्थानीय जनता के सुझाव व सवालों को सुना गया। विधायक राकेश जवांल ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की जलापूर्ति के लिए परियोजना बारे सभी सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना गया और कहा कि जल्द ही सुझावों पर अमल करने का प्रयास करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र की जलापूर्ति के लिए इस योजना से 5 पंचायतें मलोह ,भनवाड़, कपाही ,जड़ोल और बोबर के लगभग 15 हजार लोगों को लाभ मिलेगा।
शहर की पेयजलापूर्ति योजना के लिए भी सुझावों को सुना गया। विधायक ने कहा कि  उन्होंने कहा कि लगभग तीन-चार महीनों में इस पानी के चयनित सोर्स के स्थानांतरण कार्य को पूरा कर दिया जाएगा जिससे लोगों में बनी भ्रांति भी दूर हो जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि डैहर तथा आसपास के क्षेत्रों के लिए 30 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द ही यह पेयजल योजना जनता को समर्पित कर दी जाएगी।
विधायक ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश ने इन वर्षों के दौरान अभूतपूर्व विकास किया है जिसका श्रेय कुशल नेतृत्व तथा प्रदेश के ईमानदार व कर्मठ लोगों को जाता है। आज प्रदेश की अपनी एक अलग पहचान है और विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश की उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है।
इस मौके पर सोशल कंसलटेंट पीएमसी शीतल ने परियोजना के सामाजिक पहलुओं और इंप्लीमेंटिंग सपोर्ट एजेंसी के सदस्य दिनेश ने पानी की गुणवत्ता और जांच के बारे में विचार सांझा किए। साथ ही इंजीनियर इन चीफ प्रोजेक्ट धर्मेंद्र गिल ने परामर्श सत्र के दौरान जनता के सुझाव व सवालों को सुना तथा अपने विचार सांझा करते हुए लोगों की भ्रांतियों को दूर किया।
इस अवसर पर एस डी एम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा, एस ई उपेंद्र वैद्य , एक्सईएन एचपीपीडब्ल्यूडी देवी राम चौहान, इंजीनियर इन चीफ प्रोजेक्ट धर्मेंद्र गिल ,मंडलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर ,अध्यक्ष नगर परिषद सुंदरनगर जितेंद्र शर्मा, उपाध्यक्षा रक्षा धीमान, बीडीसी चेयरमैन राजकुमार, नगर परिषद सुंदरनगर के सभी पार्षदगण, मीडिया प्रभारी घनश्याम वर्मा, भाजपा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधिगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारीगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।