मूसलाधार वर्षा के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव

एमसी शर्मा । नादौन
मंगलवार रात से ही नादौन उपमंडल में हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। ऐसा ही नजारा नादौन ज्वालामुखी मार्ग पर स्थानीय बस अड्डे के निकट तीखे मोड़ पर देखने को मिला। जहां हर वर्ष की तरह इस बार भी पानी जमा होकर पास बनी दुकानों में जा घुसा। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि वह लोग हर वर्ष बरसात के दिनों में इस समस्या से जूझते हैं, क्योंकि उचित निकासी ना होने के कारण कई दिनों तक यहां पानी जमा रहता है।
जिससे बदबू फैलने के साथ साथ मच्छरों  की भरमार हो जाने से बीमारी का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने बताया कि वह कई बार इस समस्या बारे उच्च अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं, परंतु आज तक इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाए। इस संबंध में नंप अध्यक्षा रीना देवी ने बताया कि इस समस्या बारे एन एच विभाग से संपर्क किया जाएगा।

Comments are closed.