कृषि विश्वविद्यालय में मुख्य गेट खुलने से बच्चों में खुशी की लहर

कृषि विश्वविद्यालय में मुख्य गेट खुलने से बच्चों में खुशी की लहर

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर (Agriculture University Palampur) में एंट्री के पांच गेट हैं। उनमें से गेट नम्बर-1 मुख्य गेट है तथा विश्वविद्यालय के स्टाफ स्टूडेंट साइंटिस्ट टीचर्स तथा विजिटर्स इसी गेट का इस्तेमाल करते आ रहे थे, परंतु पिछले कुछ महीनों से इस गेट को किन्ही कारणों से बंद कर दिया गया था और यूनिवर्सिटी की एंट्री गेट नंबर-2 से कर दी गई थी तथा गेट नंबर-1 को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था।

केवल सुबह 10ः00 बजे और शाम को 5ः00 बजे ही यह गेट खुलता था, जिससे यूनिवर्सिटी के अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि अधिकतम स्टॉप पालमपुर की तरफ से आता है और उन्हें लगभग 1 किलोमीटर का एक्स्ट्रा सफर तय करके यूनिवर्सिटी में एंट्री करने पड़ रही थी।

यह भी पढ़ेंः पुलिस ने पकड़ी दो बाइक सवार युवकों से 640 नशीली गोलियां

जिसके कारण लोगों को अधिक पेट्रोल खर्च करना पड़ रहा था और विदेशी मुद्रा का अनावश्यक रूप से नुकसान हो रहा था। साथ ही समय का नुकसान हो रहा था और परेशानी भी हो रही थी। परंतु अभी कुलपति महोदय ने यह एक अच्छा निर्णय लिया है कि गेट नंबर-1 को खोल दिया, जिससे यहां के सभी स्टूडेंट, स्टाफ टीचर, नॉन टीचर और अन्य विजिटर्स ने राहत की सांस ली है।

एक तो उनका खर्चा बच रहा है, समय बच रहा है और गेट नंबर-1 की शान फिर से बरकरार हो गई है। अन्य संस्थानों के गेट भी इसी नेशनल हाईवे पर है। तो इस नेशनल हाईवे पर यह यूनिवर्सिटी का गेट बहुत ही अच्छा लगता है और तर्कसंगत भी है। बहुत से स्टाफ और स्टूडेंट्स और अध्यापकों ने बताया कि इस गेट के खुलने से उन्हें काफी आसानी सहूलियत और चैन की अनुभूति हो रही है।

संवाददाताः गौरव कौंड़ल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।