विकासपुरुष GS बाली के दिखाए रास्ते पर बढ़ना है आगे : RS बाली

राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे RS बाली

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

कांगड़ा जिले के राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां में तकनीकी शिक्षा पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय अधिवेशन के समापन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि हिमाचल प्रदेश के युवा कैबिनेट मंत्री रैंक RS बाली ने शिरकत की। इस दो दिवसीय अधिवेशन में देशभर के शिक्षाविदों, तकनीकी शिक्षा विशेषज्ञों और विभागीय अधिकारियों ने ‘हिमाचल प्रदेश में तकनीकी शिक्षा में सुधार- विजन टू एक्शन’ विषय पर मंथन किया और अपने अपने विचार रखे।

इस मौके पर नगरोटा बगवां से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रैंक RS बाली ने भी समापन समारोह के दौरान अपने विचार रखे। उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज के मैनेजमेंट और छात्रों का धन्यवाद किया और कहा हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी की सोच है कि युवाओं के भविष्य को देखते हुए और शिक्षा को बढ़ावा देते हुए काम किया जाए।

यह भी पढ़ेंः बद्दी में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़, दो युवक गिरफ्तार

इतना ही नहीं, RS बाली ने अपने पिता विकासपुरुष जीएस बाली के किए हुए विकास कार्यों को याद किया और कहा कि अपने पिता की सोच को आगे लेकर जाना है। उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलकर नगरोटा बगवां को और ऊंचाईयों तक पहुंचाना है।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।