हिमाचलः खेलो इंडिया रेजिडेंशियल टेबल टेनिस अकैडमी रेनबो में रवि आचार्य बने नए कोच

Himachal: Ravi Acharya becomes new coach at Khelo India Residential Table Tennis Academy Rainbow
हिमाचलः खेलो इंडिया रेजिडेंशियल टेबल टेनिस अकैडमी रेनबो में रवि आचार्य बने नए कोच

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां (Rainbow International School Nagrota Bagwan) की खेलो इंडिया रेजिडेंशियल टेबल टेनिस अकैडमी में राष्ट्रीय पदक विजेता रवि आचार्य टेबल टेनिस के नए कोच नियुक्त किए गए। उनका स्वागत उप प्रधानाचार्या मीनाक्षी कश्यप द्वारा पुष्प वृंद भेंट कर किया गया। पहले श्री आचार्य खेलो इंडिया एकैडमी नई दिल्ली में कोचिंग दे रहे थे।
अब वह रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में खेलो इंडिया रीजनल एकैडमी ऑफ टेबल टेनिस में कोचिंग देंगे। उनका लक्ष्य छात्रों को ओलंपिक के लिए तैयार करना है। हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए यह सबसे अच्छा मौका है कि उन्हें एक नामी कोच मिला है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः गुरू द्रोणाचार्य कॉलेज में डिग्री हासिल करने वाली नर्सिंग ऑफिसर ने किया कॉलेज का भ्रमण

उनके नेतृत्व में खिलाड़ियों ने 2021 में अंतर्राष्ट्रीय इवेंट में 4 मेडल, 2022 में साउथ एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, अंतर्राष्ट्रीय इवेंट में 5 मेडल ,राष्ट्रीय टूर्नामेंट में 7 मेडल और 80वीं राष्ट्रीय जूनियर व यूथ टीम इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हमारे टेबल टेनिस खिलाड़ी हमेशा राज्य विजेता रहे हैं और पिछले 18 वर्षों में राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले चुके हैं।

अब उनके कोचिंग कौशल के तहत टेबल टेनिस के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय और ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार होंगें। उनकी कोचिंग के अधीन अंडर-17 व अंडर-19 के बच्चे अंतर्राष्ट्रीय कांस्य पदक विजेता भी रहे हैं। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि 30 मिनट तक टेबल टेनिस खेलने से 220 से ज्यादा कैलरी वर्न की जा सकती हैं।

हर दिन 60 से 90 मिनट तक टेबल टेनिस खेलना अत्यधिक फायदेमंद है। इससे न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होती है बल्कि भावनात्मक व मानसिक स्वास्थ्य पर भी इसका बेहतरीन असर नज़र आता है। उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी कश्यप ने उन्हें शॉल, हिमाचली टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस उपलक्ष्य पर भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच राकेश जस्सल, जिला कांगड़ा टेबल टेनिस के सेक्रेटरी अंकुश मेहरा भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।