हिमाचलः तरलोक सिंह चौहान ने किया अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का शुभारंभ

Himachal: Tarlok Singh Chauhan inaugurated Additional District and Sessions Court
हिमाचलः तरलोक सिंह चौहान ने किया अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय (Himachal Pradesh High Court) के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने रोहड़ू में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का शुभारंभ किया। इसके पश्चात उन्होंने ठियोग में करीब 90 लाख रुपए की लागत से नव-निर्मित लिटिगेंट शेड भी जनता को समर्पित किया।
रोहड़ू में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने कहा कि रोहड़ू, चिड़गांव, जुब्बल और दूरदराज के क्षेत्र डोडरा क्वार के लोगों को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के शुरू होने से सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के लोगों की यह करीब साढे तीन दशक पुरानी मांग थी जो आज पूरी हुई है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः खेलो इंडिया रेजिडेंशियल टेबल टेनिस अकैडमी रेनबो में रवि आचार्य बने नए कोच

उन्होंने न्यायालय के आरंभ होने के लिए इससे संबंधित सभी व्यक्तियों के सहयोग को भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि रोहड़ू में नए न्यायालय परिसर के निर्माण के लिए भी कार्य किया जा रहा है। ठियोग में लिटिगेंट शेड के लोकार्पण पर उन्होंने कहा की ठियोग में न्यायालय के कामकाज के लिए आने वाले लोगों को लिटिगेंट शेड के कारण अब सुविधा होगी।

लिटिगेंट्स शेड भवन के निर्माण से अब लोगों के विभिन्न मामलों को व्यवस्थित तरीके से कोर्ट में पेश करने की सुविधा होगी। इसके साथ लोगों के बैठने का भी लिटिगेंट शेड में पूरा इंतजाम होगा। उन्होंने युवा वकीलों से आग्रह किया कि वह कड़ी मेहनत और अनुशासन से आगे बढ़ें। इस मौके पर उनके साथ हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुशील कुकरेजा, न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह सहित उपमंडल स्तरीय न्यायालयों के न्यायिक अधिकारी, न्यायपालिका से जुड़े हुए वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।