हिमाचल: कैबिनेट बैठक आज, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

उज्जवल हिमाचल। शिमला

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज दोपहर बाद 3 बजे सचिवालय में कैबिनेट बैठक होगी। दुर्गम और दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों को भरने के लिए नीति बनाने पर भी चर्चा होना संभावित है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः तरलोक सिंह चौहान ने किया अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का शुभारंभ

इसके अलावा बैठक में अप्रैल 2022 के बाद प्रदेश में स्तरोन्नत किए गए और नए खोले गए स्कूलों को विद्यार्थियों के कम दाखिलों के आधार पर बंद करने का फैसला लिया जा सकता है। विभिन्न विभागों में रिक्तियों को भरने सहित कई अन्य एजेंडों पर भी बैठक में मंत्रणा हो सकती है। वाटर सेस का मामला भी चर्चा के लिए जा सकता है। कई बजट घोषणाओं को भी कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जा सकती है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।