बारिश और बर्फबारी को रहें तैयार, बदलेगा मौसम

21 से 23 मार्च तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में करवट लेगा मौसम

उज्जवल हिमाचल। शिमला

पारा बढऩे के बाद लागों को जहां ठंड से निजात मिली है वहीं प्रदेश में फिर से मौसम बदेलगा । 21 से 23 मार्च तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च तक मौसम साफ रहेगा। इसके बाद मौसम खराब होने का अनुमान है। बीते बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।

बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 34.0, बिलासपुर में 31.5, हमीरपुर में 31.3, कांगड़ा में 30.2, सुंदरनगर में 30.1, सोलन में 29.0, भुंतर में 28.1, नाहन में 28.0, चंबा में 27.6, धर्मशाला में 21.8, शिमला में 21.6, कल्पा में 17.6, डलहौजी में 15.0 और केलांग में 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मंगलवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 0.8, कल्पा में 3.0, मनाली में 6.2, भुंतर में 8.2, कुफरी में 8.7, मंडी में 9.1, धर्मशाला में 11.2, शिमला में 11.8 और नाहन में 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।