मौसम ने बदली करवट, बारिश की संभावना

शीतलहर की चपेट में प्रदेश, सुंदरनगर-धर्मशाला में ठंडी रातें

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश में फिर से मौसम ने करवट बदल ली है। बादल छाने के कारण ठंड में और इजाफा हो गया है। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी से प्रदेश में 106 सडक़ें अभी भी बंद हैं। साथ ही 19 ट्रांसफार्मर बंद होने से कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित है। भारी हिमपात के बाद लाहुल-स्पीति में 81 सडक़ें बंद हैं, जबकि मंडी में नौ, किन्नौर व कुल्लू में सात-सात, चंबा में दो सडक़ें बंद हैं। कुल्लू में 18 और सिरमौर में एक ट्रांसफार्मर बंद हैं। इसके अलावा बर्फबारी के बाद कुल्लू जिला में 36 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। शनिवार को प्रदेश में मौसम साफ रहने से न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है। शिमला से ज्यादा ठंडी रातें सुंदरनगर और धर्मशाला में हैं। वहीं, कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी में शिला नाला क्षेत्र में तीन लोगों की 130 भेड़ बकरियां हिमस्खलन के कारण दब गई हैं। मणिकर्ण के बरशैणी निवासी गुरदयाल, दीप कुमार और रूम सिंह ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इस दौरान नेपाल निवासी मजदूर को हल्की चोटें आई हैं। वहीं, शनिवार सुबह करीब पांच बजे भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर गडुपुल के पास चट्टान गिर गई।

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के केलंग डिपो ने शनिवार को केलंग से अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल तक बस का ट्रायल किया। धुंधी पुल के पास बर्फ जमने से वाहन स्किड हो रहे हैं। इस कारण मनाली से केलंग मार्ग बस में सफर करने वालों को अभी इंतजार करना होगा।