मौसम ने बदली करवट, कुल्लू और लाहौल के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी, अटल टनल से पर्यटकों की आवाजाही पर रोक

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

मौसम विभाग के अलर्ट के बीच कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले की चोटियों पर ताजा बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह मौसम ने करवट बदली। इस दौरान दोनों जिलों के ऊंचाई वाले कई भागों में बर्फबारी हुई। इससे कुल्लू व लाहौल फिर शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। जिला प्रशासन ने अटल टनल रोहतांग से सैलानियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। उधर, एचआरटीसी मनाली-केलांग मार्ग बहाल होने के बाद बस सेवा शुरू करने की तैयारी में था लेकिन ताजा बर्फबारी से मामला लटक गया है।

वहीं, बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों के साथ आम लोगों को सतर्क रहने को कहा है। राजधानी शिमला व आसपास क्षेत्रों में मंगलवार सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 22 व 23 फरवरी को कुछ स्थानों पर अंधड़ का येलो अलर्ट है। प्रदेश में 25 फरवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है।

सोमवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 7.0, कल्पा माइनस 1.0, मनाली 4.0, कुफरी 2.3, सोलन 4.6, भुंतर 7.0, शिमला 6.0, धर्मशाला 10.2, सुंदरनगर 6.5, ऊना 7.0, नाहन 11.7, पालमपुर 7.5, कांगड़ा 9.7, मंडी 8.5, बिलासपुर 7.5, हमीरपुर 8.0, चंबा 9.8, डलहौजी 5.5, जुब्बड़हट्टी 7.9, और पांवटा साहिब में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ऊना में अधिकतम तापमान 27.2, धर्मशाला में 21.2, शिमला में 14.9, कल्पा में 9.6 और केलांग में 0.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।