मौसम ने ली करवट, राजधानी में रिमझिम बारिश, प्रदेश में अलर्ट जारी

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश में दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, चोटियों पर भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 17 और 18 अक्तूबर को प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में भारी बारिश.ओलावृटि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इसके चलते राजधानी शिमला सहित प्रदेश के ऊँचाई वाले इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है। विभाग ने आज व कल उच्च पर्वतीय कुछ भागों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 19 और 20 अक्तूबर को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। भारी बारिश-बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग ने पर्यटकों और आम जनता को पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी है।