वही 24 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में सताएगा खराब मौसम

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश में रात को झमाझम बादल बरसे हैं। राजधानी शिमला में सबसे अधिक 82 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। प्रदेश के छह मध्य पर्वतीय जिलों में आज भी अंधड़, ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।

बारालाचा में 100, रोहतांग दर्रा में 90, कुंजुम दर्रा में 70, कोकसर में 60 तथा अटल टनल के दोनों छोर में 40 सेंटीमीटर, केलांग में 15, दारचा, जिस्पा और गेमूर में 45, काजा में 10, लोसर में 30 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। कुल्लू व लाहौल की ऊंची चोटियों में बर्फ की सफेद चादर बिछ जाने के बाद यहां की वादियां निखर गई हैं।

25 अप्रैल से धूप खिलेगी और मौसम साफ होने पर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। वहीं अच्छी बारिश के बाद पेयजल स्रोत भी पानी से भर गए हैं। करीब 250 योजनाओं के स्रोतों में पानी लौट आया है। जिससे गर्मी में पेयजल संकट से अब कुछ राहत मिलेगी। प्रदेश में सूखे जैसी स्थिति से करीब 450 पेयजल योजनाएं प्रभावित चल रही थीं।