IGMC में बढ़ रहा कोरोना मरीजों का भार, अस्पताल में देरी से पहुंचने पर हो रही ज्यादा मरीजों की मौत

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में कोविड 19 के सीरियस मरीज़ों का आना लगातार जारी है। प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के चलते मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। आईजीएमसी में कोरोना मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 330 कर दी गई है।

आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज का कहना है कि प्रदेश में लगातार मामलों के बढ़ने से मृतकों के आंकड़ा भी बढ़ रहा है। आईजीएमसी में मरीज़ सीरियस स्थिति में पहुंचते हैं। जिनको बचाना डॉक्टरों के लिए बहुत बड़ी चुनौती होती है। फ़िर भी दिन रात डॉक्टर व अन्य कर्मी मेहनत कर मरीजों की सेवा में लगे हैं। आईजीएमसी में अभी 32 मरीज वेंटिलेटर पर है। जरूरत पड़ने पर ओर वेंटिलेटर भी उपलब्ध हो सकते हैं।