प्रदेश सहित मंडी जिला में भी थमे प्राईवेट बसों के पहिए

उमेश भारद्वाज। मंडी

प्रदेश सहित मंडी जिला में भी सोमवार को निजी बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है। हालांकि पथ परिवहन निगम की सेवाएं जारी हैं। इससे क्षेत्र में सवारियों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। निजी बसों के नहीं चलने से सवारियों की बढ़ी तादाद के कारण कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा 50 प्रतिशत ऑक्युपेंसी के साथ बसें चलाने के नियम की सरेआम धज्जियां उड़ती हुई नजर आई। आलम यह रहा कि सोमवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में सीटें फुल होने के कारण लोगों ने खड़े होकर भी सफर किया।

  • निजी बस ऑपरेटरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल हुई शुरू
  • सुबह से ही सड़क कम बसों के कारण सवारियों को झेलनी पड़ी परेशानियां
  • एचआरटीसी की बसों में खड़े होकर सवारियों ने किया सफर
  • सरकार के 50 प्रतिशत ऑक्युपेंसी के साथ बसें चलाने के नियम की सरेआम उड़ी धज्जियां

बता दें कि मंडी जिला में 432 निजी बसें नेशनल हाईवे स लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सुविधाएं प्रदान करती हैं। निजी बस ऑपरेटरों के द्वारा इस अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर पहले ही घोषणा कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस की रफ्तार के बावजूद सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की पालना करवाने को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम प्रदेश में नहीं किए गए थे।

निजी बस ऑपरेटर यूनियन मंडी के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि टैक्स माफी व अन्य मांगों को लेकर निजी बस आपरेटर्स ने 3 मई को हड़ताल का ऐलान किया था। निजी बस ऑपरेटर यूनियन लंबे समय से सरकार से टोकन टैक्स, स्पेशल रोड टैक्स माफ करने और वर्किंग कैपिटल (ऑपरेटरों को सस्ता लोन) की घोषणा पूरा करने की मांग कर रही है। वहीं, मंडी जिला में पिछले 30 वर्ष से निजी बस संचालन का कार्य कर रहे अरूण कुमार ने कहा कि इसमें निजी बसों की हालत बहुत खराब है और बैंकों से लोन लेकर बसों का कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बसों की ऑक्युपेंसी घटने के कारण उनका खर्चा भी पूरा नहीं हो रहा है। अब उनकी हालत इस प्रकार से हो गई है कि सरकार को टैक्स देने के किडनी बेचने तक की नौबत आ चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार का रवैया ऐसा ही रहा, तो आने वाले समय में निजी बस ऑपरेटरों को आत्महत्या भी करनी पड़ सकती है।